Advertisement

Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कर देगी हैरान, जिस्म पर 40 चोटें, पसलियां बाहर और दिमाग गायब…

Share
Advertisement

कंझावला मामले की पीड़िता मृतक अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसमें शुरू में लिखा है कि एक लड़की की लाश को अस्पताल के सफेद बॉडी पैक में रैप करके लाया गया था । उसके जिस्म पर 36 जगहों पर 40 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं ।

Advertisement

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर गहरी चोट और फ्रेक्चर था । जिससे उसकी खोपड़ी खुल गई थी । उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर था । बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में गहरी चोट थी ।

अंजलि मौत से पहले सदमे में थी । उसका काफी खून बह चुका था । उसके जिस्म पर अधिकांश चोटें ब्लंट फोर्स की वजह से थीं ।  जो कार की टक्कर और घसीटे जाने की वजह से मुमकिन है । अंजलि के सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोटें पाई गई हैं । उसका ब्रेन मैटर भी इस घटना के दौरान गायब हो चुका था । उसकी पसली भी पीछे की तरफ निकल गई थी ।

उसकी एक पसली की हड्डी पूरी तरह पिस गई थी । उसका पूरा जिस्म धूल, मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था । उसके फेफड़े भी जिस्म से बाहर आ चुके थे । उसके प्राइवेट पार्ट के आस-पास और अंदर भी धूल, मिट्टी और गंदगी पाई गई, लेकिन चोट का कोई निशान नहीं मिला । उसके दोनों घुटने और पांव बुरी तरह से घिस चुके थे । पेट में अधपचे फूड पार्टिकल्स पाए गए ।

इन सबके अलावा पीएम में चोटों और घसीटे जाने से रक्तस्राव होने की बात कही गई है। जो अंजलि की मौत की वजह बन गई । फिलहाल अभी शराब यानी अल्कोहल मिलने की कोई बात भी सामने नहीं आई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *