Delhi: लोहारों की झुग्गियों में घुसी डीटीसी क्लस्टर बस, बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल

दिल्ली में एक भीषण बस हादसा हो गया । दिल्ली के रोहतक रोड पर सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास बस हादसे का शिकार हो गई । डीटीसी की एक क्लस्टर बस अनियंत्रित होकर झुग्गियों में जा घुसी।
सुबह के वक्त झुग्गियों में लोग सो रहे थे तभी तेज रफ्तार बस ने पांच लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है ।
इस हादसे में कई और लोगों की झुग्गियां भी टूट गई हैं और उनके सामानों का भी नुकसान पहुंचा है। सर्दी के मौसम में इस तरह से सिर से छत छिन जाने से लोग मायूस हैं और दोबारा आशियाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस हादसे में घाटल हुए बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर के आला अधिकारी पहुंचे ।