Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया मतदान, बोले- इस बार का चुनाव है सुशासन और विकास के मुद्दे पर

मतदान
Share
Advertisement

लखनऊ: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है।सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में वोट करें।

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोेले 2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी ​हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी। हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है।

सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज नौ जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है। जिन जिलों में आज वोटिंग हो रही है, उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ है।

जानें यूपी चुनाव के चौथे चरण में कहां कितना मतदान

जनपद-फतेहपुर

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022

सुबह 09:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

238-विधानसभा जहानाबाद-10.32%

239-विधानसभा बिन्दकी-09.50%

240-विधानसभा सदर-06%

241-विधानसभा अयाह शाह-10%

242-विधानसभा हुसैनगंज-09.27%

243-विधानसभा खागा-08.07%

कुल 09 बजे तक का मतदान-09.13%

इसके अलावा हरदोई में आठों विधानसभा में 9 बजे तक 7.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

रायबरेली की सभी पांच विधानसभा में सुबह 9 बजे तक जिले में 8 % मतदान

177 – बछरावां –  8%

179 – हरचंदपुर  -10. 41%

180 – रायबरेली- – 8.19

182 –  सरेनी- 7.5

183 – ऊंचाहार- 6%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें