Advertisement

Covid Cases: पिछले 24 घंटों में कोरोना मामले में आई गिरावट, 36 हजार से घटकर रह गए 33,232 केस

Share
Advertisement

Covid Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 3,611 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा गुरुवार को 3,962 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 रह गए हैं।

Advertisement

महामारी को दे रहे मात

वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,43,99,415 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 36 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई।

220 करोड़ टीके लगे

कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,64,289 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.7 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,325 नए मामले, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 44,000 पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *