Advertisement

Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे में भारत में दर्ज हुए कोरोना के 3,611 मामले

Covid-19 Update

Covid-19 Update

Share
Advertisement

Covid-19 Update: भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3,611 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 हो गई है। 36 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गई है, जिसमें 9 केरल में शामिल हैं। कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,64,289) दर्ज की गई।

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,99,415 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.18 प्रतिशत दर्ज किया गया है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

लखनऊ में कोरोना का हाल Covid-19 Update

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या भी 400 से कम हो गई है। लखनऊ में कुल 388 एक्टिव मामले रह गए हैं।

मुंबई में कोरोना के 100 से कम मामले

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में गुरुवार को 96 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कोरोना के मामलों का आंकड़ा 11,63,086 तक पहुंच गया, जबकि मरने वालों की संख्या 19,766 हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने कहा की यह लगातार चौथा दिन था जब कोरोना के मामले 100 से कम दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Google Pixel Fold: कंपनी ने किया फोन का खुलासा, Samsung और Apple को देगा टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें