Advertisement

Coronavirus: नोएडा में लगाई गई धारा-144,सार्वजनिक स्थानों पर पूजा-नमाज पर पाबंदी

Share

Coronavirus: नोएडा में 24 घंटे में कुल 117 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां अब तक कोरोना मरीजो का आंकड़ा 100552 तक पहुंच चुका है।

धारा-144
Share
Advertisement

देश भर में जिस तरह कोरोना मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं, उसका असर दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। जिससे आगामी त्योहारों और बढ़ते Covid​​​​-19 संक्रमणों को देखते हुए नोएडा में 1 से 31 मई तक धारा-144 लागू की गई है।

Advertisement

नोएडा में 24 घंटे में कुल 117 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नोएडा में अब तक कोरोना मरीजो का आंकड़ा 100552 तक पहुंच चुका है। जिसमें 99331 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 731 मरीजो का इलाज जारी है। 490 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Power crisis in UP: यूपी में बिजली कटौती को लेकर बड़ी राहत, योगी सरकार ने किया ये इंतजाम

नोएडा में धारा-144 लागू

सरकारी आदेश में कहा गया, ‘आगामी त्योहारों व बढ़ते कोविड संक्रमण की वजह से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लागू धारा-144 CPRC को संशोधित करते हुए 1 मई से 31 मई तक बढ़ाया जाता है। धारा 144 की वजह से सार्वजनिक स्थान पर चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

वहीं आदेश के अनुसार स्कूलों में चल रही परीक्षाओं के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती सो पालन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

देश में पिछले 24 घंटों में 3,324 कोरोना केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,324 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 2,876 मरीज ठीक हुए। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3377 मरीज मिले थे। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है।  

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: भीषण गर्मी के बीच गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग, 102 रुपए बढ़ी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *