<meta name="description" content="Congress Rally कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रैली करने जा रही है। 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस रैली करेगी">
Advertisement

28 अगस्त को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोर्चा खोलेगी। कांग्रेस 28 अगस्त को बड़ी रैली करने जा रही है। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्श करेगी। कांग्रेस ने इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को एक बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस महासचिव, प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और कई मोर्चों के नेता शामिल होंगे।

Advertisement

रामलीला मैदान में होगा प्रदर्शन

कांग्रेस की ये रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी। दरअसल, पार्टी नेताओं का मानना है कि 5 अगस्त को केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन सफल रहा था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में भी ले लिया गया था। प्रदर्शन के सफल होने के कारण कांग्रेस 28 अगस्त को बड़ी रैली करने जा रही है।

बता दें कि, महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कांग्रेस अग्निपथ स्कीम को लेकर भी प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘हम सड़कों पर जाएंगे और अग्निपथ स्कीम की वापसी की मांग करेंगे।’ उन्होंने कहा कि जैसे हमने महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। ठीक वैसे ही बेरोजगारी और अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *