Advertisement

पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बोले- हमारी सरकार किसानों की सरकार

Rahul Gandhi in Punjab
Share
Advertisement

पंजाब: पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Punjab) ने कहा हमारे सामने पंजाब का चुनाव है और यह कोई मामूली चुनाव नहीं हैं। इसमें आपको अपनी एक नई सरकार चुननी है। चरणजीत सिंह चन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं, गरीबी को गहराई से समझते हैं। वह सरकार चलाएंगे तो अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे, पंजाब के गरीब लोगों की, किसानों की, मजदूरों की, छोटे व्यापारियों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वालों की सरकार चलाएंगे।

Advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी जी गरीब घर के बेटे

राहुल बोले (Rahul Gandhi in Punjab) आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। इसका कारण है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं, उन पर आक्रमण किया है। ये आक्रमण तब शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी शुरू की। हम जानते हैं पंजाब में ड्रग्स की प्रॉब्लम है, हमने एक्शन लिया है। इनके जो मित्र हैं, उस पर हमने एक्शन लिया है और लेते जाएंगे और ड्रग्स को पंजाब से हम मिटा देंगे।

फूड पार्क से मिलेगा होशियारपुर के हज़ारों युवाओं को रोजगार

आगे उन्होनेें (Rahul Gandhi in Punjab) कहा होशियारपुर एग्रीकल्चर का सेंटर है। ‘Farm Tools’ का सेंटर है और कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां पर फूड पार्क और मशीन टूल्स का क्लस्टर बनाने का काम करेगी। फूड पार्क से होशियारपुर के हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों की सरकार नहीं है। अगर हमारी सरकार दो तीन अरबपतियों की सरकार होती तो पंजाब में कांग्रेस पार्टी किसान बिल के खिलाफ नहीं खड़ी होती। हमारी सरकार किसानों की सरकार है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें