CM योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, जनता दरबार में लोगों की सुनी फरियाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय के दौरे पर गोरखपुर गए हुए है। जहां उन्होंने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद जनता दरबार में शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री ने मौजूद सभी फरियादियों कि समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिक्तर फरियादी सीएम से जमीन-जायदाद और इलाज के मामले अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बता दें सीएम योगी ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जनता ही सर्वोपरि!
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 28, 2022
लोक-कल्याण हेतु प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में आए लगभग 600 लोगों की समस्याएं सुनीं।
महाराज जी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/TjgrTJ4pKC
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को किसी के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो इसपर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं सीएम मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया।