Advertisement

सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- पुलिसकर्मियों का बलिदान प्रेरणादायक

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्थित पुलिस लाइंस में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वीरगति को प्राप्त चार पुलिसकर्मियों के परिवारजन को सम्मानित भी किया। CM ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं।

Advertisement

सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर CM ने पुलिसकर्मियों को उनके कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य आरक्षी व आरक्षी को सीयूजी सिम व सालाना दो हजार रुपए मोबाइल भत्ता प्रदान किये जाने की भी घोषणा की।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए फिर भी वो लगातार सेवा कार्य में लगे रहे। कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से 37 पुलिसकर्मियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।

कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकिर्मयों का अहम् योगदान: CM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ है। पुलिसजन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश तथा देश में अपराध व अपराधी को नियंत्रित करने के साथ ही माता व बहनों की रक्षा में लगे रहते हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकिर्मयों का अहम् योगदान रहा है। पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए फिर भी वो लगातार सेवा कार्य में लगे रहे। कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से 37 पुलिसकर्मियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।

वहीं मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर इस वर्ष बलिदानी शहीद उपनिरीक्षक स्वर्गीय प्रशान्त यादव, शहीद आरक्षी स्वर्गीय सोनू कुमार, स्वर्गीय हरविन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह के परिवार को सम्मानित किया। एक सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के मध्य देश में कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथाओं को याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *