‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति: CM योगी

लखनऊ: प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है। पूरा देश आज लता मंगेशकर के निधन की ख़बर सुनकर शोक में डूबा हुआ है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर कोकिला लता मंगेश्कर 92 साल की थीं। कई दिनों से ही उनकी हालत ठीक नहीं थी।
CM योगी ने लता मंगेश्कर के निधन पर किया शोक व्यक्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लता मंगेश्कर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगा मंगेश्कर की निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।”