सीएम मान ने गुजरात में भरी हुंकार, कहा- AAP बढ़ा रही ऐतिहासिक जीत की ओर कदम

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप सरकार भी चुनावी रण में सामने आ चुकी है। सीएम मान ने गुजरात में आदिवासियों के मसीहा बिरसा मुंडा जी से आशीर्वाद लेकर अपने दौरे की शुरुआत Nizar विधानसभा क्षेत्र से की हर रोज की तरह ईमानदार राजनीति से जुड़ने को आतुर हैं गुजराती..गुजरात के गांव-गांव शहर-नगर एक ही आवाज़ फ़िज़ा में गूंज रही है। एक मौका केजरीवाल को…

सीएम मान ने गुजरात में हुंकार भरते Vyara  के लोगों के बीच संबोधन करते हुए कहा कि हर कोई बदलाव का साथी बनना चाहता है। गुजरात में AAP हर नए दिन के साथ एक बड़ी और ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा रही है…इंकलाब जिंदाबाद…!

व्यारा के लोग भी अपने पुराने घरों से निकलकर हमारी यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं…हर कोई बदलाव का हिस्सा बनना चाहता है…गुजरात में आम आदमी पार्टी हर कदम के साथ एक बड़ी और ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है नया दिन…क्रांति जिंदाबाद…! एक ही बात कह रहा है गुजरात… आप ज़िंदाबाद, सीएम मान ने Mandvi वालो बहुत बहुत धन्यवाद.. कहते हुए कहा कि गुजरात भी यही कह रहा है… अमर रहे आम आदमी पार्टी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *