Advertisement

Citizenship Amendment Act: ऑनलाइन मोड में होंगे CAA के आवेदन, हरकत में आया प्रशासन, अलर्ट जारी…

Citizenship Amendment Act
Share
Advertisement

Citizenship Amendment Act: केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। CAA लागू होते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है। पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश मे भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

देश की राजधानी की बढ़ाई गई सुरक्षा

CAA की अधिसूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई,दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ी,नॉर्थ-ईस्ट और साउथ-ईस्ट दिल्ली में फ्लैग मार्च,कईं इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया,पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया।

सोशल मीडिया पर रखें कड़ी नजर, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

CAA नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पर दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। DGP मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट जारी करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ऑनलाइन मोड में होंगे आवेदन

गृह मंत्रालय (MHA) आज नागरिकता(संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA-2019) के तहत नियमों को अधिसूचित करेगा। नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहे जाने वाले ये नियम CAA-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाएंगे। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे जिसके लिए एक वेब पोर्टल प्रदान किया गया है।

अमित शाह ने 2024 चुनाव से पहले CAA लागू करने का किया था वादा

इसके पारित होने के लगभग तीन साल बाद 29 नवंबर, 2023 को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सीएए लागू करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता। इसी के तहत आज देश में CAA कानून लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें – Citizenship Amendment Act: CAA नोटिफिकेशन जारी… पढ़ें पूरी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *