Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर कसा तंज, कहा ‘मीडिया कवरेज के लिए हथकंडे अपना रहे है’

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन पहुंचे । इस दौरान सीएम ग्राम जमराव में आयोजित घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। सीएम ने समाज को सम्बोधित किया और साथ ही जयंती पर्व की बधाई दी।

Advertisement

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा घासीदास जी के प्रेरणाओं के अनुसार राज्य सरकार सभी वर्ग के लिए समान योजनाएं बना रही है। जिसका लाभ प्रदेश के किसानों, युवाओं, व्यापारियों,उद्योगों सबको मिल रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री ने भाजपा की विधानसभा स्तरीय सभाओं में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा दिए जा रहे  बयानों को लेकर तंज भी कसा ।

ग्राम जमराव के कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए कहा कि वे अजय चंद्राकर के लिए सहानभूति रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अजय चंद्राकर विधानसभा में चिल्लाते हैं, कितने हथकंडे अपनाते हैं लेकिन उनकी पार्टी न तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना रही और न ही प्रदेश अध्यक्ष। इसलिए अब दुर्ग जिले में घूम रहे हैं। और मीडिया कवरेज पाने के लिए कई हथकंडे अपना रहें हैं।

मुख्यमन्त्री ने अजय चंद्राकर के हेलमेट पहनकर दुर्ग की छत्तीसगढ़ बचाओ सभा में पहुंचने पर कहा कि आज दुर्ग में घूम घूम कर सभा कर रहें हैं। उनकी सभाओं में न तो लोगो की भीड़ होती है। न ही मीडिया कवरेज मिल रहा है। इसलिए अजय चंद्राकर को झूठे हथकंडे अपनाना पड़ रह है। आज दुर्ग में वे हेलमेट पहने रहें हैं। उनके समय में बस्तर जाने से लोग घबराते थे। आज वहां लोग आराम से आते जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *