Advertisement

Chhattisgarh: ‘चिटफंड और नान घोटाले की ED से जांच कराएं, मैं सहयोग को तैयार’… PM मोदी की हिमाचल रैली पर CM भूपेश ने किया ट्वीट

Bhupesh Baghel
Share
Advertisement

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की बुधवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) में हुई रैली के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर चिटफंड घोटाले और नान घोटाले की ईडी जांच का मुद्दा उठाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. रमन सिंह जी ने आपका साथ नहीं दिया, लेकिन 2024 तक मैं जरूर दूंगा। प्रधानमंत्री जी! 2014-2018 तक छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार थी, केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी लेकिन ना ही चिटफंड घोटाले की जाँच हुई, ना नान घोटाले की।

Advertisement

CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को किया ट्वीट

सीएम (Bhupesh Baghel) ने आगे कहा भाजपा के मुख्यमंत्री पता नहीं आपका सहयोग क्यों नहीं करते? बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा में हुई रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस वाले यहां बैठ गए, तो वे दिल्ली से मुझे हिमाचल के लिए काम नहीं करने देंगे। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है।

Read Also:- छत्तीसगढ़: रायपुर को मिलेगी विकास की नई उड़ान, सरकार ने दिया नया प्लान, शामिल होंगे 106 गांव

चिटफंड और नान घोटाले की ED से जांच कराएं, मैं सहयोग को तैयार’

उन्होनें आगे ट्वीट करते हुए कहा कि मैं तो सहयोग करने को तैयार हूँ, आप दोनों जाँच ED से करवाइए। डॉ रमन सिंह जी ने आपका साथ नहीं दिया लेकिन मैं दूँगा। हमारा पूरा सहयोग 2024 तक आपको मिलेगा। आप छत्तीसगढ़ में भाजपा काल में हुए घोटालों की जांच शुरू करवाइए। हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनते ही आपको जयराम जी और नड्डा जी की सिर फुटव्वल से मुक्ति मिलेगी, हिमाचल को कुशासन से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *