Advertisement

Chandra Grahan 2022 LIVE Update: जानिए चंद्रग्रहण का समय और सूतक काल

Share

Lunar Eclipse 2022: सोमवार को साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण नहीं बल्कि पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार चंद्रग्रहण 16 मई की सुबह 8 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगा.

chandra grahan 2022

chandra grahan 2022

Share
Advertisement

Lunar Eclipse 2022: सोमवार को साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण नहीं बल्कि पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार चंद्रग्रहण 16 मई की सुबह 8 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगा. भारत में इस चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

Advertisement

बता दे कि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती तो इसे ही चंद्र ग्रहण कहते हैं. सुबह खग्रास 08 बजकर 59 मिनट पर, परमग्रास चन्द्र ग्रहण 09 बजकर 41 मिनट पर, खग्रास की समाप्ति 10 बजकर 23 मिनट पर, प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श 11 बजकर 24 मिनट, उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श  12 बजकर 20 मिनट पर होगा.

NASA पर होगा लाइव प्रसारण

इस दौरान खग्रास की अवधि 01 घण्टा 24 मिनट,  खण्डग्रास की अवधि 03 घण्टे 26 मिनट और उपच्छाया की अवधि 05 घण्टे 17 मिनट तक रहेगी. जानकारी के लिए बता दे कि यह साल का पहला चंद्रग्रहण है और दूसरा चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. इस खगोलीय घटना का अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. जिसे NASA द्वारा दिखाया जाएगा. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.

80 साल में बना ऐसा संयोग

ज्योतिषीय गणना के आधार पर इस बार चंद्र ग्रहण पर ग्रहों और नक्षत्रों का ऐसा संयोग बना है जो 80 साल में पहली बार बना है. इस बार चंद्र ग्रहण विशाखा नक्षत्र और परिघ योग में बन रहा है. इसके अलावा चंद्र ग्रहण के दौरान गुरू और शनि देव अपनी स्वराशि में मौजूद रहेंगे. यह ग्रहण वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, विशाखा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *