Advertisement

Champawat By Election: चंपावत में वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक हुआ 33.96 फीसदी मतदान

Share

चुनाव कार्यालय के अनुसार चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat By Election News) में सुबह 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ।

Champawat By Election News
Share
Advertisement

उत्तराखंड: चुनाव कार्यालय के अनुसार चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat By Election News) में सुबह 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। चंपावत विधानसभा उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं चंपावत विधानसभा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं, सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेंगे और चंपावत का नया इतिहास बनाएंगे। मतदान होने से पहले चंपावत उपचुनाव के मद्देनज़र CM ने खटीमा में अपने निवास के पास मंदिर में जाकर पूजा भी की।

Advertisement

सुबह 11 बजे तक हुआ 33.96 फीसदी मतदान

चम्पावत उपचुनाव  (Champawat By Election Newsमें कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चम्पावत मुख्यालय के बूथ में अपना वोट किया। उसके बाद जगह जगह बूथों में जाकर क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी ने समर्थन माँगा। इस दौरान कांग्रेस भाजपा पर हमलावर दिखी और बूथों में कांग्रेस एजेंट की इंट्री ना कराने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय में धरना देने की धमकी तक कांग्रेस प्रत्याशी ने दे डाली।

151 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है।

96 हजार 216 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनावी मैदान में है।

कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी चुनावी मैदान में हैं।

समाजवादी पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में।

सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज शाम 5 बजे हो जाएगी लॉक।

चंपावत में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग

वहीं सीएम धामी पंत नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “गरीब कल्याण सम्मेलन” में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए। उन्होनें इस दौरान कहा कि बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर आज भी पेयजल की समस्या बनी हुई है। आने वाले समय में प्रधानमंत्री जी की योजना जब पूरी तरह से धरातल पर उतरेगी तो हर घर में नल होगा और उसमें स्वच्छ जल होगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहता हूं।

Read Also:- Champawat By Election: चंपावत में मतदान शुरू, सीएम धामी समेत इन चार प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *