बीजेपी ने जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया, BJP कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास

जेपी नड्डा एक साल के लिए और बीजेपी के अध्यक्ष रहने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार यानी कि आज कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। मंत्री अमित शाह ने बताया कि पार्टी की बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा था और बीजेपी कार्यकारिणी द्वारा उसे स्वीकार कर लिया गया है।
जेपी नड्डा 2024 तक अध्यक्ष रहेंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जे.पी. नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘ कोविड महामारी के वक्त जे.पी. नड्डा की अगुवाई में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सेवा ही संगठन है इसी मंत्र के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी। उनके नेतृत्व में कोविड के वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की। मंगलवार को भाजपा कार्यकारिणी का दूसरा दिन है।
मोदी के साथ नड्डा का बेहतरीन है तालमेल
जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। दोनों ही नेताओं ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में जमीन पर संगठन को मजबूत करने का काम किया है। कई मौकों पर साथ में कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में उस तालमेल को देखते हुए 2024 का रण भी जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ने की तैयारी है।