Advertisement

गुजरात के करीब बिपरजॉय तूफान, 74,000 से अधिक लोगों को किया गया शिफ्ट

Share
Advertisement

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा। अभी ये गुजरात के तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। एनडीआरएफ समेत राहत बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है। तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा। माना जा रहा है कि बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय रात ढाई बजे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर वीएससीएस, जखाऊ पोर्ट से लगभग 200 किमी पश्चिम-दक्षिण में स्थित रहा। 15 जून की शाम तक तूफान जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों को पार करेगा। समंदर तट से टकराने से पहले बिपरजॉय थोड़ा और कमजोर हो सकता है लेकिन इसमें तबाही मचाने की क्षमता बनी हुई है।

गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में बुधवार को तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार को भी कई जगह भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ सौराष्ट्र और कच्छ में दो से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं और निचले इलाकों में पानी भर सकता है। कच्छ, सौराष्ट्र पार करने के बाद भी अगले दो दिन तक अन्य राज्यों के मौसम पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि बिपरजॉय दक्षिणपूर्वी अरब सागर में 6-7 जून को बना था। इसके बाद यह 11 जून को प्रचंड तूफान में बदल गया। चक्रवात बिपरजॉय के टकराने की संभावना को देखते हुए राज्य प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को स्थानांरित कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान के तटीय शहरों और छोटे द्वीपों में रहने वाले लगभग 66,000 लोगोल को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *