Advertisement

कूनो में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ी राहत, सुनवाई की बंद

Share
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने चीता मामले में केंद्र सरकार को बड़ी राहत दी है। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 9 चीतों की मौतों का मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उठा। इस मौके पर केंद्र ने अदालत को बताया कि हर साल 12 से 14 नए चीते लाए जाएंगे। कुछ समस्याएं जरूर हैं, लेकिन चिंता करने जैसा कुछ भी नहीं है। अदालत ने केंद्र की दलीलों को स्वीकार करते हुए सुनवाई बंद कर दी है। पिछले साल सितंबर में, राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीता लाए गए थे। तब से वहां चार शावकों का जन्म हो चुका है। 1952 में देश से इस प्रजाति को विलुप्त घोषित किए जाने के बाद चीते को पुनरुत्पादन परियोजना के तहत चीतों को पार्क में लाया गया था।

Advertisement

बता दें केंद्र की तरफ से अतिरिक्त साॅलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने शीर्ष अदालत को बताया कि हर साल 12 से 14 नए चीते लाए जाएंगे। कुछ समस्याएं जरूर हैं, लेकिन चिंता करने जैसा कुछ भी नहीं है। दुनिया में चीतों की डेट रेट भारत से ज्यादा है। कूनो में चीतों का बसाने का प्रोजेक्ट अपने आप में अनोखा और दुर्लभ श्रेणी में आता है, क्योंकि ये इंटरकॉन्टिनेटल प्रोजेक्ट है, जिसमें चीतों को पुर्नस्थापित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीतों को लाया गाया है। चार शावकों ने यहां जन्म लिया। इनमें से 6 चीते और 3 नन्हें शावकों की मौत हो गई है। इसी मामले के तहत याचिका दायर की गई थी।

ये भी पढ़ें: ‘सच्चाई की जीत’ कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की संसद में वापसी का कैसे किया स्वागत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *