देवभूमि को PM मोदी की बड़ी सौगात, CM धामी बोले- अब दिल्ली से देहरादून का सफर होगा 2 घंटे में पूरा

Share

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में कई परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में पहुंचे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है।

पीएम मोदी 18,000 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए देहरादून पहुंचे। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है। इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास PM मोदी ने किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज प्रधानमंत्री @narendramodi देहरादून पहुंचकर विकास की इस यात्रा को और अधिक गति दी हैं। हम आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। “सुरक्षित आपके हाथों में सम्पूर्ण भारतवर्ष है, आपके आशीष से ही संवरता तरूण प्रदेश है, आपके आह्वान पर करोड़ों जन चल पड़े स्वयं पर विश्वास दृढ़कर, विकास पथ पर बढ़ चले आपके अनुराग पर पर्वतजनों को नाज है, आगमन से आपके पुलकित पर्वत राज है”।

CM धामी की बड़ी बातें

“यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारा देश @narendramodi के अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है”

“बाबा केदार, भगवान बदरी विशाल एवं समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्रधानमंत्री पर हमेशा बना रहे, जिससे आपके नेतृत्व में भारत नित नई ऊंचाईयों को प्राप्त करता रहे”।

“विकास का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसको आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं से लाभ न मिल पाया हो। आपकी सोच व्यापक रही है, यह केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदर्शित होता है”।

“भगवान श्रीराम मानव दर्शन के साक्षात आदर्श प्रतिबिंब हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य जो वर्षों से लंबित था वो मा. प्रधानमंत्री के चमत्कारिक नेतृत्व में एक अद्भुत आकार ले रहा है”।

#COVID19 काल में जहां विश्व के बड़े से बड़े देश असहाय हो गए, वहीं आपके कुशल नेतृत्व में भारत न केवल महामारी का सामना करने में सफल रहा, बल्कि विश्व के अन्य देशों को भी भारत मे निर्मित वैक्सीन देकर हमने ‘विश्व गुरु’ होने का अपना दायित्व निभाया”।

“पीएम @narendramodi के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में पिछले पांच वर्षों में करीब एक लाख करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिये स्वीकृत हुई हैं”।

“प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड के विकास और यहां से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर पूर्ण गंभीरता से निगरानी रखते हैं और ये जग जाहिर है कि देवभूमि से आपकी अटूट आत्मीयता कितनी घनिष्ठ है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *