Bharat jodo yatra: मस्ती मूड में राहुल और प्रियंका, भाई-बहन जमकर खेले बर्फ से

कांग्रेस की Bharat jodo yatra जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खत्म होने के बाद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया। साथ में वो मस्ती के मूड में दिखे। दोनों भाई-बहन एक-दूसरे के ऊपर बर्फ फेंकते हुए, हंसी-मजाक के कुछ पल बिताते हुए नजर आए। राहुल गांधी ने इस पल की कुछ तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि “शीन मुबारक! श्रीनगर में #BharatJodoYatra कैंपसाइट पर एक खूबसूरत आखिरी सुबह।
तो वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि भाई-बहन का ये प्यार लगाव स्नेह अनमोल है, बेशकीमती है। जिसकी कीमत ब्रह्मांड की कोई ताकत नहीं लगा सकती है।
कांग्रेस के ट्वीट पर कहा गया, कि जब आप किसी नेक काम के लिए नेक इरादे लेकर निकलते हो और जब समापन की घड़ी आती है और लगता है कि कदम मजबूती से रख दिया गया है, तो आपके भीतर से एक उत्साह जन्म लेती है। आज श्रीनगर कैम्प साइट पर राहुल गांधी और यात्रियों के साथ हुआ। इतनी लंबी यात्रा अपनों के साथ और दुआओं के बिना मुमकिन नही नहीं थी…… ये अपनापन ही तो असली भारतीयता है- जहां रिश्ते बंधन नहीं, मजबूती हैं। ये हर्षोल्लास है- भारत को जोड़ने का.. आज भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव पर है….. श्रीनगर में बर्फ की चादर बिछी हुई है और राहुल गांधी सहित हमारे भारत जोड़ो के यात्री खुशियों के गोते लगा रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई
जब राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा का निर्णय लिया था, हम घबरा गए थे कि इतना लंबा फासला कैसे तय होगा, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर मैं राहुल गांधी जी और भारत यात्रियों को बधाई देता हूं।