Advertisement

Bhadohi: दर्जनभर मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म, करेंगें रामलला के दर्शन

Share
Advertisement

एक ओर जहां अयोध्या में नव निर्मित भव्य श्री राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं इसी बीच यूपी के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चौरी इलाके के छेदी नामक व्यक्ति के परिवार के 10 सदस्यों (महिला, पुरूष व बच्चों) ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया है।

Advertisement

बताते चलें कि यह परिवार काफी समय पूर्व में हिन्दू रहा ह। शुक्रवार को परिवार के सभी सदस्यों ने मिर्जापुर के विंध्याचल देवी धाम में पूजा पाठ के साथ हिन्दू धर्म में घर वापसी कर ली। सनातन/हिन्दू धर्म से नाता जोड़ने वालों ने बातचीत में कहा कि वह सभी प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन-पूजन भी करेंगें। प्राप्त खबर के अनुसार मिर्जापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी को हिन्दू धर्म अपनाने पर चंदन-टीका लगाकर एवं पीत वस्त्र (पीताम्बर) आदि ओढ़ाकर स्वागत किया है। सभी के हाथ में कलावा बांधने के साथ लड्डू भी खिलाया। विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल में हिन्दू बनने परिवार ने हवन पूजन भी किया है।

हिन्दू धर्म अपनाने वाला परिवार भदोही जिले के चौरी थाना इलाके दानूपट्टी गांव का रहनेवाला है। हिन्दू धर्म धारण करने के उपरांत सभी अपने घर (भदोही) वापस आ गए हैं। हिन्दू धर्म अपनाने वालों में छेदी पुत्र कल्लू, गुड्डू पुत्र छेदी, आरिफ पुत्र छेदी, सनवर पुत्र छेदी, कैश पत्नी गब्बर, सुड्डू पुत्र गुड्डू, कल्लो पत्नी बबलू, सुग्गर पत्नी छेदी, बबलू पुत्र छेदी एवं बेबी पत्नी गुड्डू शामिल हैं। स्थानीय पुलिस ने भी बातचीत में इस तरह की सूचना होने की बात कही है। फिलहाल किसी प्रकार के जबरन धर्म परिवर्तन आदि से इंकार किया है।

(भदोही से रामकृष्ण पांडे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Maharajganj: प्लाई के गोदाम में लगी आग,लाखों का सामान जल कर हुआ खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *