Advertisement

Bansuri Swaraj: गृह मंत्रालय ने सांसद बांसुरी स्वराज को सौंपी अहम जिम्मेदारी, NDMC की बनीं सदस्य

Bansuri Swaraj: गृह मंत्रालय ने सांसद बांसुरी स्वराज को सौंपी अहम जिम्मेदारी, NDMC की बनीं सदस्य

Share
Advertisement

Bansuri Swaraj: नई दिल्ली लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज को गृह मंत्रालय ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का सदस्य बनाया गया है. बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर जरूरी गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.

Advertisement

बांसुरी स्वराज ने एनडीएमसी की ली सदस्यता

सांसद बांसुरी स्वराज ने गुरुवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं और परिषद की बैठक में भी हिस्सा लिया. वहीं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने एनडीएमसी के चेयरमैन के रूप में शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाला है.

बांसुरी स्वराज का राजनीति सफर

नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज पेशे से एक वकील हैं. लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से लोकसभा सीट से जीत हासिल कर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआता की है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल की बेटी हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand : 7 जुलाई को CM पद की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन, राजभवन से मिला सरकार बनाने का न्योता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *