Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने इजरायल को लेकर उठाया बड़ा कदम,  पश्चिमी यरुशलम को राजधानी मानने से किया इंकार 

Share
Advertisement

इजरायल एक बार से दुनिया की नजरों में आ गया है। वैसे हम सभी जानते हैं कि इजरायल की राजधानी यरुशलम है, लेकिन एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसमें इजरायल को  ऑस्ट्रेलिया  को बड़ा झटका दिया है। दरअसल  ऑस्ट्रेलिया में बड़ा राजनीतिक उलटफेर सामने आया है। खबरों के हिसाब से वहां सरकार बदल गई है और नई सरकार इजरायल को जोर झटका देते हुए यरुशलम को राजधानी के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया है।  ऑस्ट्रेलिया सरकार ने पुरानी सरकार का फैसला पलट दिया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा है कि हम इजरायल के पश्चिमी येरुशलम की स्थिति को एकतरफा बदलने वाले फैसलों को नहीं मानते हैं। स्कॉट मॉरिस की अगुवाई में साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने येरुशलम को इजरायल की राजधानी माना था। वहीं मौजूदा सरकार ने इस फैसले को पलट दिया है।

Advertisement

इस बात ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़े ही सरल लहजे में बताया है। कहना है कि इस मुद्दे को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता के जरिए सुलझाया जाना एक बेहतर बिकल्प है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने कहा है कि ‘ऑस्ट्रेलिया टू स्टेट समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है, जिसमें इजरायल और भावी फिलीस्तीनी राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं के दायरे में रहे। हमारे लिए शांति और सुरक्षा सर्वोपरि है’

‘पुरानी सरकार के फैसले पर करेंगे विचार’

जब इस मामले को  लेकर चर्चा बहुत ज्यादा  होने  लगी तो फिर सरकार ने सफाई देते हुए कहा  कि यहां पर ऐसा नहीं है कि हम  सरकार के फैसले  को बदलने  की बात कर रहें बल्कि इस विषय पर विचार कर रहे हैं।  वाकी कई बड़े अधिकारियों  का ये भी कहना है कि अंत में आकर सारी बातें यरुशलम पर निर्भर करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *