Advertisement

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा निवेश हो गया दोगुना: जे. पी. नड्डा

Share
Advertisement

मणिपुर:  मणिपुर के इंफाल में BJP कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि कोई देश तोड़ने में लगा है और हम लोग देश के संस्कृति की रक्षा करते हुए देश को जोड़ने में लगे हैं। शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो आपने (मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह) 5 साल में बजट को दोगुना कर दिया है।

Advertisement

जे. पी. नड्डा ने कहा कि आज हम अपने देश के लिए तो वैक्सीन बना ही रहे हैं बल्कि अब दुनिया को देने के लिए भी तैयार हो गए हैं। आने वाले 3 या 4 दिनों में भारत 100 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बना देगा। कोई देश को तोड़ने के लिए लगा है और हम जैसे लोग भारत की संस्कृति की रक्षा करते हुए देश को जोड़ने में लगे हैं। कई नेशनल हाईवे बन रहे हैं, करीब 300 परियोजनाओं का श्रीगणेश हो गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा निवेश दोगुना हो गया।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा निवेश हो गया दोगुना: जे. पी. नड्डा

आगे उन्होनें कहा कि ये स्थान आजादी का गेटवे था, आजाद हिंद फौज का पहला झंडा यहीं फहराया गया था और अब ये मोदी जी के नेतृत्व में gateway of development है। देशभर में ऐसे लगभग 525 कार्यालय बन रहे हैं। हम हर ज़िले में कार्यालय बना रहे हैं। लगभग 175 कार्यालय बन चुके हैं और 180 पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *