केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्टी पर अशोक गहलोत का पलटवार, कहा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से घबराई बीजेपी

दुनियाभर में अब एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है । भारत सरकार भी इसे लेकर कई तरह की तैयारियां कर रही है । सरकार ने लोगों से कोरोना संबधित जरूरी गाइडलाइन फॉलो करने को कहा है ।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना नियमों के पालन की बात कही है। अब इस चिट्ठी को लेकर जमकर घमासान मचा है, कांगेस इस चिट्ठी को लगातार राजनीति से प्रेरित बता रही है ।
अब इस मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। गहलोत ने ट्वीट में लिखा “राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर की सुबह पूरी हो गई पर यहां उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा एवं मोदी सरकार इतनी घबरा गई है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को श्री राहुल गांधी को राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु पत्र लिख रहे हैं। यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा को डिस्टर्ब करने का है।”
अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की रैली का जिक्र करते हुए लिखा, दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा में रैली की थी जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालन नहीं हुआ । कोविड की दूसरी लहर में पीएम ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं। अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर उनकी चिंता जायज है तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था ।
अब इस चिट्ठी को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है ।