Jammu Kashmir :कुलगाम में जैश के तीन आतंकी को सेना ने उतारा मौत के घाट

देश में फिर से एक बार आतंकी हमले की आहट सुनाई दी है, लेकिन हमारे देश के वीर जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया गया। सोमवार को जैश कमांडर पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इस तरह 24 घंटे में 3 आतंकियों को हमारे देश की सेना ने मौत की नींद सुला दिया है ।
मंगलवार को मारे गए आतंकियों की शिनाख्त भी कर ली गई है। मो. शफी गनी और मो. आसिफ वानी के रूप में हुई है। जिन दो जगहों पर मुठभेड़ हुई वहां से सुरक्षा बलों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही एक एक-56 और दो एके-47 रैयफल, एक पिस्टल, एक ग्रेनेड. चार मैगजीन बरामद हुई हैं।
पुलिस कि माने तो जिले के अहवाटू ग्राम में आतंकियों की मौजूद होने की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू की है। इस दौरान घेरा सख्त होने पर छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें वहीं राख कर दिया है। कई बार आत्मसमर्पण की अपील के बाद भी वे नहीं माने और लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते रहे।