Advertisement

Varanasi में BHU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी और कश्मीर को लेकर विवादित नारे, बढ़ा बवाल

Share

यूपी के वाराणसी में BHU कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी और कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक नारों को लेकर बवाल (BHU Varanasi News) बढ़ गया है। दीवारों पर लिखा है- RSS खबरदार। कश्मीर तो झांकी है, अभी तो पूरा भारत बाकी है।

BHU Varanasi News
Share
Advertisement

यूपी के वाराणसी में BHU कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी और कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक नारों को लेकर बवाल (BHU Varanasi News) बढ़ गया है। दीवारों पर लिखा है- RSS खबरदार। कश्मीर तो झांकी है, अभी तो पूरा भारत बाकी है। इस मामले की शिकायत BHU प्रशासन और पुलिस से की गई है। वहीं पुलिस अब दीवारों से इन नारों को मिटवा रही है। इस मामले को लेकर माहौल गरम हो गया हैजिसे देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन भी अलर्ट है। बीएचयू के सिंह द्वार पर विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल टीम भी तैनात है।

Advertisement

Varanasi में BHU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे

इस मामले को लेकर गुरुवार सुबह भगत सिंह छात्र मोर्चा के लिखे गए कुछ नारों पर अन्य छात्रों ने जमकर बवाल (BHU Varanasi News) हुआ। वहीं आरोप है कि भगत सिंह छात्र मोर्चा ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर दीवारों पर जातिगत और कश्मीर मुद्दे पर आपत्तिजनक नारे लिखे हैं। जैसे ही इस बात की भनक प्रशासनकों लगी तो प्रोक्टोरियल टीम ने पुलिस को बुलवा कर नारों को मिटा दिया। अब नारे लिखने वाले छात्रों की तलाश की जा रही है। पूरे प्रकरण को लेकर कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की।

आपत्तिजनक नारों को लेकर बढ़ा बवाल

दीवारों पर इन विवादित नारों में एक विशेष समुदाय और कश्मीर मसले पर विवादित स्लोगन लिखे गए हैं। वहीं बीएचयू परिसर में इस तरह के विवादित नारों को लेकर लगता है कि उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। BHU में इफ्तार और विवादित नारो पर रार थम नहीं रहा है। बीएचयू के सिंह द्वार पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। पूरे प्रकरण को लेकर कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की। इस मामले में कई थानों की पुलिस टीम लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें