Advertisement

 Alert! 13 अगस्त को धरती पर मच सकती है तबाही? जानिए उसके पीछे की खास वजह

Share
Advertisement

आसमान से पृथवी की ओर तेजी से एक आफत आगे बढ़ रही है, जिसको लेकर नासा के वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है। ये आफत 2022 OT1 (NEO) नाम का एक अलग तरह का क्षुद्रग्रह है जिसका आकार इतना बड़ा है कि अगर ये भूल से भी धरती से टकरा गया तो धरती पर पर कोहराम भी मच सकता है। इसी Asteroid  को लेकर कई जानकार काफी परेशान भी हैँ। वैसे धरती के करीब से कई बार Asteroid गुजर चुके हैं, लेकिन कभी भी कोई खास खतरा नहीं हुआ है।

Advertisement

13 अगस्त को धरती पर मच सकती है तबाही

13 अगस्त को पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचेगा  एक नया क्षुद्रग्रह अब तक कई बार क्षुद्रग्रह के धरती के करीब से गुजरने पर पृथ्वी को होने वाले नुकसान को लेकर चेतावनी दी जारी हो चुकी है। नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार ये 2022 OT1 (NEO बहुत तेज गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और इसके 13 अगस्त को पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों ने इस घटना से जुड़े खतरों के बारे में  कई बड़ी बाते बताईं हैं।

110 फुट के आकार का है ये Asteroid

इस क्षुद्रग्रह को लेकर नासा ने भी चेतावनी दी है। नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार क्षुद्रग्रह 2022 OT1 एक अत्यंत ब्रॉडबैंड पर ग्रह की दिशा में ट्रांसफर हो रहा है और साथ ही अगस्त 13 को पृथ्‍वी के सबसे नजदीक आने उम्‍मीद है। इसका आकार 110-फुट है ,जो अगर धरती के पास गुजरते समय अगर किसी कारण से टकराता या गिरता है तो पृथ्‍वी पर ताबाही मचा देगा।

 जितना ही ये धरती के करीब आ रहा  खतरा उतना ही खतरा बढ़ता जा रहा है। यह निश्चित रूप से पृथ्‍वी के 4.7 मिलियन किलोमीटर से दूर होगा। 20,808 किलोमीटर प्रति घंटे गति से आगे बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्‍वी से दूरी 4.7 मिलियन किलोमीटर होगी इसलिए हम इस पर नजरें तेज किए  हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *