उत्तराखंड के युवाओं को आम आदमी पार्टी की गारंटी, दिल्ली CM केजरीवाल बोले- हर घर रोज़गार, तब तक 5 हज़ार

देहरादून: आज हल्द्दवानी दौरे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल, इस दौरान उन्होनें कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोज़गार के लिए रोज़गार मुहैया कराया जाएगा। जब तक उस बेरोज़गार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। सरकारी और निजी में 80% नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिज़र्व की जाएगी।
उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल आगे बोले कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ़ किया जाएगा तथा 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे..तो देंगे। पिछले कई महीनों से देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के साथ बैठकर, कर्नल साहब के साथ बैठकर 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीनों में ठीक करने का प्लान हम बना रहे हैं और आप लोगों के बीच रखते जा रहे हैं।
देवभूमि के युवाओं को केजरीवाल की दूसरी गारंटी –
हर घर रोजगार।
6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी।
रोजगार मिलने तक हर माह ₹5000 भत्ता।
नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण।
पलायन और रोजगार मंत्रालय का गठन।
युवाओं के लिए जॉब पोर्टल।
युवाओं के लिए अलग से जॉब पोर्टल बनाया जाएगा।
अलग से रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा।