भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले आए, 7,678 की हुईं रिकवरी

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले आए, 7,678 रिकवरी हुईं और 624 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,46,74,744 सक्रिय मामले: 94,943 कुल रिकवरी: 3,41,05,066 कुल मौतें: 4,74,735 कुल वैक्सीनेशन: 1,31,18,87,257
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,93,412 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,32,43,539 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 328 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 की मौत हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,37,705 सक्रिय मामले: 3,099 कुल डिस्चार्ज: 1,34,095 कुल मौतें: 511
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 23 मामले दर्ज
देश में अब तक 65.32 टेस्ट किए गए.वहीं, पिछले 24 घंटे में 624 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें बैकलॉग डाटा भी शामिल है। साथ ही बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए थे, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई थी। वहीं अभी तक भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 23 मामले दर्ज किए गए हैं।
मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है।