वाराणसी में पीएम मोदी का 3 KM लंबा रोड शो, किया पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

रोड शो के दौरान अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी.
वाराणसी में नरेंद्र मोदी (Modi in Varanasi) के रोड शो की शुरूआत हो गई है। पीएम मोदी गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति माल्यार्पण कर रोड शो की शुरूआत की। मोदी मलदहिया से गोदौलिया तक 3 किमी लंबे रोड शो कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री का रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरोडर तक जाएगा, जहां मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। पीएम काशी के तीन विधानसभा क्षेत्रों, कैंट, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
मोदी के रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत जनता की भारी भीड़ जुटी हुई है। प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। रोड के दोनों ओर पुष्प वर्षा करते नजर आए। इस दौरान भगवान श्री राम के गूंज सुनाई दी।

रोड शो के दौरान मोदी सिर पर भगवा टोपी पहने नजर आए। साथ ही जनता की ओर से मिल रहे अभिवादन को स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Modi in Varanasi) में पूरी जान झौंक रहे हैं। यूपी चुनाव के अंतिम दौर और अंतिम चरण है, जिसको ध्यान में रखते हुए खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है।
मोदी दो दिनों तक वाराणसी में रहेंगे। 5 मार्च को मोदी खजूरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा की ग्रामिण क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे।