Advertisement

Up में खुलने जा रहे हैं 24 नए संस्कृत कॉलेज, संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए होगी पहल

Share
Advertisement

यूपी में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार नए संस्कृत कॉलेज खोलने जा रही है। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। दरअसल, कुल 24 नए संस्कृत कॉलेज खोलने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहल की हैं। इंटरमीडिएट स्तर के इन राजकीय विद्यालयों में संस्कृत माध्यम से पढ़ाई होगी। हाल ही में हुई बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने नए राजकीय संस्कृत विद्यालय(Government Sanskrit School) खोलने के निर्देश दिए थे।

Advertisement

दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बैठक की थी। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ संस्कृत बोर्ड के अधिकारी भी शामिल थे। इसमें इस बात का भी निर्देश दिया गया था। उसके बाद इसको लेकर पहल तेज हुई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को कहा है कि ऐसी जमीन चिह्नित करें।

यूपी में संस्कृत विद्यालयों की संख्या करीब 1246 है, लेकिन सरकारी संस्कृत विद्यालय सिर्फ 2 हैं। इनमें से एक भदोही में और एक चंदौली में है। इसके अलावा सरकार 973 एडेड संस्कृत विद्यालयों को अनुदान भी देती है, अन्य विद्यालय प्राइवेट हैं जो निजी स्तर कर लोग या ट्रस्ट चलाते हैं।

अब सरकारी विद्यालयों की संख्‍या बढ़ाने की पहल की गई है। फिलहाल इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन माना ये जा रहा है कि दो चरणों में संस्कृत विद्यालय खोले जाएंगे जहां इंटरमीडीएट तक पढ़ाई होगी। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने और संस्कृत विद्यालयों की पढ़ाई में एकरूपता के लिए वर्ष 2000 में संस्कृत शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया था। सभी संस्कृत विद्यालय इससे सम्बध्द हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें