MP Politics News: BJP को लगा बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह थामेंगे कांग्रेस का दामन

Share

विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे बैजनाथ सिंह यादव घर वापसी कर रहे हैं। वे एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वे आज पीसीसी कार्यालय पहुंचकर दोबारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दल-बदल का सिलसिला तेज हो रहा है।

अब सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे बैजनाथ सिंह यादव ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव आज भोपाल में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। बैजनाथ सिंह यादव बड़े काफिले के साथ भोपाल के लिए निकले हैं। शिवपुरी से भोपाल तक बैजनाथ सिंह यादव के काफिले में सैकड़ों कारें शामिल हैं। तो वहीं बैजनाथ सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि इनमे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बीजेपी को बहुत लोगों ने ज्वाइन किया, बीजेपी में में ज्वाइन करने का फ्लो है।

इससे पहले पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कुछ दिनों पहले बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर और एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधू और भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।

तभी से उनके उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। बैजनाथ सिंह का नाम शिवपुरी जिले के बड़े नेताओं में शुमार है। 2019 में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। अब वे सिंधिया का साथ छोड़कर दोबारा कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। बैजनाथ सिंह यादव ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। वे पहले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें