NIA का बड़ा एक्शन, ISIS साजिश मामले में देश के 44 स्थानों पर की छापेमारी

Share

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश भर में 44 स्थानों पर बड़ी छापेमारी की है, जो आतंकवादी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ है। इस छापेमारी में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 41 स्थानों पर रेड पड़ी हैं, इनमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर, पुणे और मीरा भायांदर शामिल हैं।

कहां पड़ी रेड और मिला हाथ

बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने देश भर में ISIS (जो आतंकवादी संगठन है) की साजिश के खिलाफ 41 स्थानों पर बड़ी छापेमारी की है। जिनमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और पुणे-मीरा भायांदर महाराष्ट्र में सबसे अधिक रेड पड़ी हैं। इसके अलावा, कर्नाटक में भी छापेमारी की जा रही है। इस मामले में मुख्य बात यह है कि ठाणे के ग्रामीण क्षेत्रों में ये छापेमारी हो रही है। एनआईए (NIA) ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और विदेशी-आधारित आईएसआईएस हैंडलर्स की भागीदारी का भी पता लगाया है। एनआईए की जांच में भारत में आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा को फैलाने के लिए कटिबद्ध लोगों का एक जटिल नेटवर्क सामने आया है।

क्या है आतंकी संगठन की साजिश

इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली और नेटवर्क इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बना रहा था। इस संगठन का लक्ष्य अपने सहयोगियों के माध्यम से भारत में आतंकवादी क्रियाओं को अंजाम देना था।

ये भी पढ़ें- इजराइल हमास जंग में क्यों हुआ इस कंपनी को घाटा? मुस्लिमों ने किया बॉयकाट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *