बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुर्क की गई 10 करोड़ की संपत्ति

मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी

Share

यूपी की योगी सरकार लगातार अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. अब सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) पर कार्रवाई की है. बुधवार को बाहुबली की संपत्ति (mukhtar ansari property) पर कब्जा किया गया है. गजल होटल की इमारत से लगी दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है. मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की संपत्ति इससे पहले भी कई जगहों पर जब्त की जा चुकी है.

10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

बता दे कि, गाजीपुर में थाना कोतवाली के महुआबाग में गजल होटल के नाम से एक इमारत है. बुधवार को इमारत के पास प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और होटल से लगी दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान 17 दुकानों को खाली करवाया गया. प्रशासन की ओर से कुर्क की जा रही संपत्ति की अनुमानित लागत 10 करोड़, 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *