Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी का भाजपा और RSS संघ पर तंज, कहा नफरत फैलाने का किया काम

Share

कांग्रेस ने 7 सितबंर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की हुंकार भर दी है। 3570 किमी की इस यात्रा में राहुल गांधी का आज तीसरा दिन है अपनी यात्रा के दौरान उन्होनें बीजेपी पर निशाना साधते हुए तीखे शब्दों की बौछार की और कहा कि भाजपा और RSS संघ देश में केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है। हमारी ये यात्रा भाजपा और RSS संघ की विचारधारा के खिलाफ है।

यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहीं ये बातें

भारत जोड़ो यात्रा के आज तीसरे दिन में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा और संघ पर तंज कसते हुए कहा कि हर व्यक्ति की अपनी राय होती है और उसे पूरा हक होना चाहिए कि वो अपनी राय रखे। हमें उनके विचारों से कोई आपत्ति नहीं है उल्टा हम तो उनकी राय का स्वागत करते हैं लेकिन उनकी ये विचारधारा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है जिससे देश के हालात बिगड़ते ही जा रहें हैं जिसकी वजह से हमने ये यात्रा जनता से जुड़ने के लिए शुरू की है।

राहुल गांधी ने भाजपा पर कसे तंज कहा संस्थाओं पर किया कब्जा

भाजपा ने इस देश के सभी संस्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उनके माध्यम से दबाव डाल रही है … हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं। अब यह लड़ाई भारतीय राज्यों की संरचना और विपक्ष के बीच है। इस यात्रा को करने का मकसद है भारत को जोड़ना लेकिन अगर इसका फायदा कांग्रेस को भी होता है तो ये भी ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *