Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, कई सभाओं को संबोधित करेंगे राहुल

Bharat Jodo Nyay Yatra: will enter bihar today rahul gandhi will address public in hindi
Share

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 15वां दिन है। मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार में एंट्री कर चुकी है। बिहार में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले किशनगंज में राहुल (Rahul Gandhi) सभा को संबोधित करेंगे। राहुल बिहार के सीमांचल जिलों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। और इसके बाद ये यात्रा फिर से पश्चिम बंगाल में एंट्री करेगी।

Bharat Jodo Nyay Yatra: किशनगंज के जरिए बिहार में की एंट्री

कांग्रेस की यात्रा ने किशनगंज के जरिए बिहार में एंट्री की है। बता दें कि राहुल किशनगंज में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार और पश्चिम बंगाल के फरिंगगोला चेकपोस्ट के रास्ते वो किशनगंज शहर में वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव तक पैदल रोड शो करेंगे। इसके बाद खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में उनकी जनसभा होगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था। किशनगंज की सीट इकलौती ऐसी सीट थी जिसपर कांग्रेस जीत हासिल करने में सफल रही थी। इसलिए इस बार भी जीत के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है।

AIMIM के गढ़ कोचाधामन में भी करेंगे जनसभा

किशनजंग  के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा AIMIM के गढ़ कोचाधामन में प्रवेश करेंगे। राहुल यहां भी जनता को साधने के प्रयास में जनसभा करेंगे।  कोचाधामन विधानसभा में बूढ़ीमारी गांव और टूपामारी गांव में उनकी दो सभाएं निर्धारित हैं। कोचाधामन में AIMIM का भारी दबदबा है। पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग तीन लाख वोट लाने वाले AIMIM प्रत्याशी अख्तरूल ईमान का कोचाधामन के मौधो हाट में पैतृक घर भी है।

अररिया में भी करेंगे जनसभा

किशनगंज संसदीय क्षेत्र के बाद राहुल अररिया जिले की जोकि हाट विधान सभा सीट को भी साधेंने की कोशिश करेंगे। जोकि हाट में भी एआईएमआईएम की पकड़ काफी मजबूत है। यहां से 2020 के विधनसभा सीट से एआईएमआईएम की टिकट पर शाहनवाज ने चुनाव जीता था, किंतु वो भी बाद में राजद में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics Update: नीतीश ने किया महागठबंधन का अंतिम संस्कार: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *