Bangladesh Violence: ‘भारत आने के लिए हसीना ने मांगी थी इजाजत’, विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में दिया बड़ा बयान

Bangladesh Violence: 'भारत आने के लिए हसीना ने मांगी थी इजाजत', विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में दिया बड़ा बयान

Share

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी भारी हिंसा और शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के एक दिन बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देश को लेकर संसद में बड़ा बयान दिया है. बांग्लादेश के हालता पर राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हमारी समझ यह है कि सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया है. बहुत कम समय में उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की मंजूरी मांगी. वह कल शाम दिल्ली पहुंचीं. उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी देश में जारी हिंसा और अस्थिरता के बारे में सभी राजनीतिक दलों की चिंता है।

9 हजार छात्र वापस भारत लौटे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश में एक अनुमान के अनुसार 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 9,000 छात्र हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई में अधिकतर छात्र भारत लौट आए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा एवं अस्थिरता को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता जताई है। हालांकि, अधिकांश छात्र उच्चायोग की सलाह पर जुलाई में ही भारत लौट आए हैं। हमारी राजनयिक उपस्थिति के संदर्भ में, ढाका में उच्चायोग के अलावा, हमारे पास चटगांव में सहायक उच्चायोग हैं , राजशाही, खुलना और सिलहट। हमारी उम्मीद है कि मेजबान सरकार इन प्रतिष्ठानों के लिए आवश्यक सुरक्षा सुरक्षा प्रदान करेगी। हम स्थिति स्थिर होने पर उनके सामान्य कामकाज की आशा करते हैं.

शेख हसीना ने भारत आने की मांगी थी अनुमति

उन्होंने शेख हसीना के भारत आने को लेकर संसद में जानकारी देते हुए कहा, कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारी ढाका पहुंच गए, जिसके बाद शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया और भारत आने का अनुरोध किया. भारत सरकार ने तुरंत उनके अनुरोध पर तुरन्त उत्तर नहीं दिया. और कल शाम को भारत पहुंची.

ये भी पढ़ें- Paris Olympics : नीरज चौपड़ा और विनेश फोगाट ने फाइनल में बनाई जगह, जगाई मेडल की आस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *