Baliya: ट्रक और मोटरसाइकिल की हुई जोरदार टक्कर, 2 की मौत 2 घायल

Baliya: बांसडीह सहतवार मार्ग पर स्थित बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जितौरा के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किशोर और किशोरी की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत हो गई। वही एक किशोर व किशोरी घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही घायलों को बाँसडीह सीएचसी पर भेज दिया। घायलों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Baliya: सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी मंशा गुप्ता (17) पुत्री स्व. अभय गुप्ता मोटरसाइकिल चालक आकाश यादव पुत्र विश्वनाथ यादव (निवासी डुमरिया) बांसडीह स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा देने आ रही थी। उसी मोटरसाइकिल पर अभिजीत यादव पुत्र राकेश यादव निवासी दराव अपने मामा के गांव डुमरिया से वापस घर आ रहे थे। वही मनीषा गुप्ता पुत्री अभय गुप्त निवासी डुमरिया भी अपनी बहन के साथ बांसडीह आ रही थी। सभी एक ही बाइक पर सवार थे।
(बलिया से सागर गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Deoria: संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के किनारे मासूम बच्ची का मिला शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप