मां बनने वाली हैं Bade Achhe Lagte Hain 2 फेम एक्ट्रेस दिशा परमार, पति राहुल संग शेयर की तस्वीरें

disha parmar and Rahul Vaidya
Disha Parmar: टीवी शो बड़े अच्छे लगते है-2 फेम एक्ट्रेस दिशा परमार मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी को उन्होंने अपने पति राहुल वैद्या के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। दिशा ने अपने पति राहुल के साध दो तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ ये खुशी शेयर की।
शेयर की गई फोटो में दिशा ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है वहीं राहुल ने हाथ में स्लैट ले रखी है जिसमें लिखा है मम्मी एंड डैडी। फोटो शेयर करते ही फैंस ने कपल को बधाई दे रहे हैं। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के साथ ही दिशा ने अल्ट्रासाउंड की फोटो भी शेयर की है।
सेलेब्स ने दी बधाइयां
पोस्ट शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- ‘होने वाले माता- पिता की तरफ से हेल्लो। और बेबी की तरफ से भी’। कपल को सेलेब्स भी बधाइयां देते दिखे। जैस्मिन भसीन ने दिशा के पोस्ट पर कमेंट किया और रिएक्ट करते हुए लिखा-कॉन्ग्रेचुलेशन्स। भारती सिंह ने भी कमेंट कर कहा-मुबारक हो।
अनीता हसनंदानी ने भी एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा- वॉव मुबारक हो। सोनल चौहान भी बोलीं- मैनी मैनी कॉन्ग्रैचुलेशन्स। मौनी रॉय ने भी कमेंट कर कहा- दिल से मुबारकें। तो वहीं दिशा के ऑन स्क्रीन पति और एक्टर नकुल मेहता ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया और लिखा- वॉव। इसके अलावा अली गोनी और वरुण सूद जैसे बड़े सेलेब्स ने भी दिशा और राहुल को बधाइयां दीं।
ये भी पढ़े:SatyaPrem Ki Katha Teaser: रोमांस और ड्रामा से भरा सत्यप्रेम की कथा का टीजर रिलीज