Ayodhya: राम नगरी में दलित के घर पहुंचे पीएम मोदी, मीरा के हाथ की पी चाय

Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में हैं। पीएम मोदी ने वहां रोड शो किया। जिसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई है। अपने इस व्यस्त क्रार्यक्रम के बीच बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की एक दलित बस्ती में पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंच गए। उन्होंने चाय पी और परिवार वालों से बातचीत की। पूछा कि किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह महिला उज्जवला योजना की 10 करोड वीं लाभार्थी है।
मीरा के बच्चों से भी बातचीत की उन्हें दुलारा। मीरा के पति सूरज माझी पीएम के घर आने से बहुत ही भाव विभोर थे। बोले कि यकीन नहीं हो रहा है कि पीएम हमारे घर आए थे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:Delhi Metro में बिना अनुमति के लड़की ने पोस्ट किया लड़के का फोटो, नेटिज़न्स ने लगाई क्लास…