Ayodhya: सांसद ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, बच्चों से की मुलाकात

Share

Ayodhya: स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ सांसद लल्लू सिंह एवं बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह की मौजूदगी में शनिवार को हुआ। वहीं राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का आनलाइन प्रसारण भी हुआ। सांसद ने बच्चों पर खूब दुलार बरसाया। उन्होंने खुल कर बच्चों से बात भी की। 
   
कंपोजिट विद्यालय डाभासेमर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने नए सत्र में सभी को अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आवाहन किया। स्काउट कलर पार्टी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर मुख्य मंच पर लाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा व टीम द्वारा अतिथियों को आनर प्रदान किया गया। कंपोजिट विद्यालय बरवा, कंपजिट विद्यालय डाभासेमर व कंपोजिट विद्यालय कटरा के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी अतिथियों ने बच्चों को निपुण प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा नए सत्र के पहले दिन किताबें भी वितरित की। 

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिला समन्वयक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद  दिया। इस मौके पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक,  एसआरजी, एआरपी, स्काउट गाइड प्रशिक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Ayodhya में होगा ‘राम जन्म महोत्सव’ का आयोजन,  मुख्यमंत्री योगी हो सकते हैं शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *