Advertisement

Vivo X90 सीरीज 26 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

Share
Advertisement

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की X90 सीरीज अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगी। पिछले वर्ष नवंबर में इसे चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल हैं। इस सीरीज को फरवरी में कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, इसमें केवल Vivo X90 Pro+ शामिल नहीं था। Vivo ने इन स्मार्टफोन्स को 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स शामिल हो सकते हैं। इनके स्पेसिफिकेशंस चीन और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किए गए इन हैंडसेट्स के समान हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में इनके प्राइसेज की जानकारी नहीं दी है।

Advertisement

Vivo X90 को 12 GB के RAM और 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइस  MYR 3,699 (लगभग 71,600 रुपये) है। Vivo X90 Pro का प्राइस MYR 4,999 (लगभग 96,800 रुपये) का है। Vivo X90 को ब्रीज ब्लू और एस्ट्रॉयड ब्लैक कलर्स और X90 Pro को लीजेंड ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। Vivo X90 और Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंसइन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 है। ये डुअल सिम (नैनो) को सपोर्ट करते हैं। Vivo X90 में 6.78 इंच फुल HD+ (1,260x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Vivo X90 Pro में एक अंतर कर्व्ड AMOLED का है। इन दोनों स्मार्टफोन में 4 nm ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 9200 चिपसेट 12 GB के LPDDR5X RAM के साथ है।

इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए कंपनी के V2 चिप का इस्तेमाल किया गया है। Vivo X90 की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का 50 mm पोट्रेट लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इसका 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के टॉप में होल-पंच स्लॉट में दिया गया है। 

Vivo X90 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1 इंच प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल 50 mm IMX758 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के सेंटर में एक होल-पंच कटआउट में दिया गया है। Vivo X90 की 4,810 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके प्रो वेरिएंट की बैटरी 4,870 mAh की है जो 120 W फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें