Advertisement

Toyota Fortuner बनी हर दिल की पसंद, इतना क्रेज कि इसके आगे हर एसयूवी पड़ी फीकी

Toyota Fortuner liked by most of the people
Share
Advertisement

Toyota Fortuner: भारत में इन दिनों एसयूवी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। देश में फुलसाइज एसयूवी खरीदने वालों की संख्या भी काफी अच्छी-खासी है। ऐसे में जब भी हम फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट की बात करते हैं तो टोयोटा फॉर्च्यूनर के सामने कोई और एसयूवी टिक नहीं पाती है।

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि हर महीने फॉर्च्यूनर की 3 से 5 हजार यूनिट तक बिक जाती है। वहीं, इस सेगमेंट की दूसरी एसयूवी जैसे कि एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन, फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडियक जैसी गाड़ियां काफी कम बिक पाती हैं। आइए, आपको इन पांचों एसयूवी की पिछले महीने की, यानी फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

Toyota Fortuner: इतने लोगों की पसंद बनी टोयोटा फॉर्च्यूनर

बात अगर बीते महीने यानी का फरवरी की करेंतो टोयोटा फॉर्च्यूनर को पिछले महीने करीब 3,395 ग्राहकों ने खरीदा है। इसमें दूसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर रही, जिसे सिर्फ 168 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर रही जीप मेरिडियन जिसे महज 127 लोगों ने ही पसंद किया। वहीं, चौथे स्थान पर रही फॉक्सवैगन टिगुआन को 102 नए ग्राहक पिछले महीने मिले। स्कोडा कोडियक को बीते फरवरी में महज 89 ग्राहकों ने खरीदा। यहां बताना जरूरी है कि एमजी ग्लॉस्टर और फॉक्सवैगन टिगुआन को छोड़ बाकी सभी फुलसाइज एसयूवी की बिक्री में सालाना रूप से गिरावट देखने को मिली है।

क्या है इन सभी एसयूवी की कीमतें

अब अगर बात कीमतों की करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक है। वहीं, एमजी ग्लॉस्टर की एक्स शोरूम प्राइस 37.50 लाख रुपये से शुरू होकर 43 लाख रुपये तक जाती है। जीर मेरिडियन की एक्स शोरूम प्राइस 33.60 लाख रुपये से लेकर 39.66 लाख रुपये तक है। इसके बाद फॉक्सवैगन टिगुआन की एक्स शोरूम प्राइस 35.17 लाख रुपये और स्कोडा कोडियक की एक्स शोरूम प्राइस 38.50 लाख रुपये से लेकर 41.99 लाख रुपये तक हैं।

ये भी पढ़ें- Best Cruiser Bikes: 3 लाख से कम कीमत में 5 क्रूजर बाइक्स, Looks देखकर हो जाएंगे दीवाने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *