Advertisement

जल्द दौड़ेगी Mahindra Thar 5-door, जानें ये नए फीचर्स

Share
Advertisement

दूसरी जेन के महिंद्रा थार ने हाल ही में अपने बाजार लॉन्च के 2.5 साल के भीतर बड़ा मुकाम हासिल किया है। गौरतलब है कि जनवरी 2023 में, कार निर्माता ने अपना नया RWD (रियर-व्हील ड्राइव) वेरिएंट और 1.5L डीजल इंजन पेश किया। आपको बता दें कि अपनी बिक्री को और बढ़ावा देने के लिए कंपनी इसके नए 4X4 बेस वैरिएंट और नए 4X4 व्हाइट कलर मॉडल लाएगी। महिंद्रा ने थार 5-डोर वेरिएंट का भी प्लान बनाया है। गौरतलब है कि ये 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। हालांकि, कार निर्माता द्वारा इसकी सटीक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया जाना बाकी है।

Advertisement

आपको बता दें कि 5-डोर Mahindra Thar का व्हीलबेस इसके 3-डोर मॉडल के मुकाबले 300mm ज्यादा लंबा होगा। इंटीरियर लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। गौरतलब है कि इंजन की बात करें तो Mahindra Thar 5-door से Scorpio N के साथ अपना पॉवरट्रेन साझा करने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि यह 3-डोर Thar से ज्यादा शक्तिशाली होगी। हुड के तहत, इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन की सुविधा होने की संभावना है, जो क्रमशः 370-380Nm के साथ 200bhp और 370Nm/130bhp/300Nm के साथ 172bhp बनाता है। आपको बता दें कि इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ रखा जा सकता है। जैसा कि आप जानते हैं, थार 3-डोर 132bhp, 2.2L टर्बो डीजल और 152bhp, 2.0L पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आता है।

आपको बता दें कि इंजनों के अलावा, 5-डोर Mahindra Thar में लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस Scropio N से लिया जाएगा। गौरतलब है कि यह 4X2/RWD सिस्टम के साथ भी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें