Advertisement

आज से Bharat NCAP रेटिंग के हिसाब से तय होगी कार सेफ्टी रेटिंग, अब तक 30 मॉडल हुए रजिस्टर

Share
Advertisement

देश में चलने वाली कारें कितनी सुरक्षित हैं, यह आज से भारतीय एजेंसी ही तय करेगी। इसके लिए, ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’ शुरू किया जा रहा है, जिसमें कारों का क्रैश टेस्ट होगा। इस कार्यक्रम के तहत, करीब 30 वाहनों का टेस्ट किया जाएगा, लेकिन पहले किस कार का टेस्ट होगा, इसका अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Advertisement

आपको बता दें इस प्रक्रिया में, कारों को सुरक्षितता मानकों के आधार पर टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 0 से 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी, जहाँ 0 स्टार का मतलब कार की सुरक्षा में कमी है, और 5 स्टार का मतलब उत्कृष्ट सुरक्षा है। यह नई रेटिंग सिस्टम भारतीय दृष्टिकोण के हिसाब से तैयार किया जाएगा, क्योंकि पहले विदेशी एजेंसियां भारतीय कारों की सुरक्षा को अपने मानकों के आधार पर टेस्ट करके रेटिंग देती थीं, जो भारतीय परिस्थितियों के साथ मेल नहीं खाते थे।

अभी GNCAP और LNCAP तय करती थीं रेटिंग

इससे पहले विदेशी एजेंसी ग्लोबल एनकैप (GNCAP), यूरो एनकैप (UNCAP), ऑस्ट्रेलियन एनकैप (ANCAP) और लैटिन एनकैप (LNCAP) अपने स्टैंडर्ड के अनुसार भारतीय कारों का टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देती थीं। यह रेटिंग कई मायनों में भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से फिट नहीं होती, इसलिए केंद्र सरकार ने अपने रेटिंग सिस्‍टम BNCAP की शुरुआत की है।

ये भी पढें: Uttarakhand: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया भाजपा पर हमला, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *