Advertisement

IPhone मिलने में हुई देरी तो ग्राहक ने कूटा दुकानदार को, जानें पूरी खब़र

IPhone मिलने में हुई देरी तो ग्राहक ने कूटा दुकानदार को, जानें पूरी खब़र

IPhone मिलने में हुई देरी तो ग्राहक ने कूटा दुकानदार को, जानें पूरी खब़र

Share
Advertisement

सितंबर महीना आते ही लोगों को आईफोन के नए मॉडल का इंतजार रहता है। आईफोन के दीवाने बड़ी ही बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। आप इसकी दीवानगी का इंतजार इसी से लगा सकते हैं कि जब यह बाजार में आता है तो इसके लिए लोग कई घंटों से इंतजार करते हुए लाइन में लगे रहते हैं। इस बार आईफोन की कंपनी एप्पल की तरफ से इसका 15वां मॉडल लॉन्च किया गया।

Advertisement

22 सितंबर से बाजार में आईफोन-15, आईफोन -15 प्लस, आईफोन-15 प्रो और आईफोन-15 प्रो मैक्स। इन चारों फोन को खरीदने के लिए लोग 21 तारीख से ही लाइन में लगे हुए थे। एप्पल कंपनी के भारत में 2 स्टोर हैं। एक मुंबई तो दूसरा दिल्ली में। इसके अलावा कई अन्य स्टोर भी भारत में आईफोन की बिक्री करते हैं। इन्हीं में से एक दिल्ली के कमला नगर में भी स्टोर है। यहां भी आईफोन खरीदने क एलिए बड़े स्तर पर लोग पहुंच रहे हैं।

इस स्टोर पर कुछ लोग आईफोन खरीदने पहुंचे। यहां उन्हें नया फोन मिलने में कुछ देरी हुई तो उन्होंने दुकानदार और वहां काम करने वाले लोगों को ही जमकर कूट दिया। अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के और दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 सीरीज में पहली बार USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया है। इस डिमांड आईफोन्स यूजर्स पिछले कई सालों से कर रहे थे। अगर आप दिल्ली और मुंबई में रहते हैं तो यहां एप्पल के ऑफिशियल स्टोर से भी iPhone 15 सीरीज को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप विजय सेल्स इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर से भी खरीदारी कर सकते हैं।

अगर आप आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 और 15 प्लस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको ट्रेड-इन ऑफर का भी लाभ मिलेगा। इस ऑफर में आप पुराने फोन को एक्सचेंज करा कर 2,000 रुपये से लेकर 67,800 रुपये तक का भारी भरकम डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि ट्रेड-इन वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें