Advertisement

घर पर कार धोते हुए न करें ये गलती, हो जाएंगा बड़ा नुकसान

Share
Advertisement

washing the car: अक्सर हम अपनी कार को घर पर धोते हैं। धोते हुए हम शैंपू, शेविंग फोम, बर्तन धोने का साबुन जैसी घरेलू चीजों का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन पदर्थों में काफी हार्ड कैमिकल का प्रयोग किया जाता है, जो हमारी कार के कलर को खराब करता है। जानकारी के अनुसार अगर हम धूल चढ़ी कार पर सीधा सूखा कपड़ा मारते हैं तो उस पर स्क्रैच पड़ जाते हैं। इसलिए पहले हमें कार पर पानी डालकर धूल को हटा लेना चाहिए। हमेशा हमें नर्म और रेशेदार कपड़े से कार की सफाई करना चाहिए।

Advertisement

कई लोग पाइप के तेज प्रेशर से कार की सफाई करते हैं। लेकिन ऐसा करने से कार पर बैठी धूल तो हटती है अधिक प्रेशर की वजह से कार की बॉडी और पेंट को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा अक्सर हम पानी से धोने के बाद कार ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा करने से उस पर पानी की बूंदों के निशान पड़ जाते हैं। हमें पानी को कपड़े से साफ करना चाहिए।

कई लोग शेविंग फोम, डिश वॉशिंग प्रोडक्ट्स से कार की सफाई करते हैं। लेकिन इसमें कैमिकल होते हैं। यह सब पदार्थ कार की वैक्स, पेंट को नुकसान पहुंचाते हैं। रेगुलर इनका प्रयोग करने से कार की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ जाती है। इसी तरह पानी का तेज प्रेशर, कांच साफ करने वाला स्प्रे उसे नुकसान पहुंचाते हैं। इससे कांच कमजोर हो जाता है। कांच के जल्दी टूटने का खतरा बना रहता है। लंबे समय के बाद कांच पर पीलापन भी दिखने लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें